; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्रधानपाठक निलंबित, प्राचार्य को शोकाज नोटिस

बलरामपुर। जिले में संचालित स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला डौरा के प्रधानपाठक विजय नारायण गुप्ता एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के भृत्य दीपक कुजूर व सुनिती आयाम को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने विकासखण्ड बलरामपुर के पूर्व माध्यमिक व हायर सेकण्डरी स्कूल डौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों से 17 का पहाड़ा व गणित से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे। कलेक्टर ने सभी बधाों को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका को छात्र-छात्राओं को अच्छी गुणवत्ता के साथ शिक्षा देने के निर्देश दिये। हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक शाला भेण्डरी के निरीक्षण में प्राचार्य द्वारा शिक्षण कार्य में अव्यवस्था पाये जाने पर कलेक्टर ने प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने प्राथमिक व माध्यमिक शाला में किचन शेड का निरीक्षण किया। उन्होंने संचालित मध्यान्ह भोजन को मीनू के अनुरूप संचालित करने के निर्देश प्रधानपाठकों को दिये। प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास डौरा, कन्या छात्रावास रनहत के निरीक्षण के दौरान बेड, किचन शेड व पानी-बिजली की व्यवस्था की जानकारी छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिका से ली। प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास रनहत व्यवस्थित पाये जाने पर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षिका से ऐसे ही व्यवस्था बनाये रखने को कहा।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र डौरा, भेण्डरी, कर्री चलगली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनहत का निरीक्षण किया तथा वहां मूलभूत सुविधा पानी, बिजली, स्टॉफ व दवाई की उलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विगत माह स्वास्थ्य केन्द्रों में हुए संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी ली। साथ ही पदस्थ स्टॉफ को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्र कदौरा, चमनपुर में बच्चों उपस्थिति कम पाये जाने पर नराजगी व्यक्त की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news