; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

टीचर का स्कूल में अातंक, महिला टीचर्स दहशत में, लेडी प्रिसिंपल ने लगवाए CCTV कैमरे

बिलासपुर.डीईओ से गाली गलौज कर उस पर हमला करने की कोशिश करने वाले शिक्षक का स्कूल में आतंक है। उसके डर से एक शिक्षक स्कूल नहीं आ रहा है। बाकी लोग भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्राचार्य ने उसके कारण ही स्कूल में सीसी कैमरा लगवा रखा है।
- चकरभाठा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बुधवार को निरीक्षण करने गए जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय से स्कूल के शिक्षक शैलेंद्र दीक्षित ने गाली गलौज कर मारपीट की कोशिश की।
- डीईओ ने उसके खिलाफ चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। दैनिक भास्कर ने बुधवार को स्कूल में जाकर प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों से बातचीत की तो पता चला कि यहां के सारे लोग शिक्षक से डरे हुए हैं।
- महिला टीचर खुद को असुरक्षित मानती हैं। प्राचार्य हीना राहा ने इसी कारण स्कूल में सीसी कैमरा लगवाया है।
- शिक्षक दीक्षित इससे पहले दूसरे शिक्षकों से मारपीट व धक्का मुक्की कर चुका है पर डर के कारण कोई रिपोर्ट दर्ज कराने थाने नहीं गया।
- स्कूल में लगे सीसी कैमरे में उसकी सारी हरकतें कैद हैं। डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
बच्चों ने कहा- बेवजह मारपीट करते हैं
- आरोपी टीचर से स्कूल के स्टाफ तो परेशान हैं बच्चे भी हमेशा डरे रहते हैं। उनका कहना है कि दीक्षित सर उनसे बेवजह मारपीट करते हैं। दूसरे शिक्षकों से भी बेवजह उलझते हैं। दिनभर मोबाइल से स्कूल व क्लास की वीडियो बनाते हैं और क्लास भी नहीं आते।
आरोप गलत है-आरोपी शिक्षक
- शिक्षक शैलेंद्र दीक्षित का कहना है कि डीईओ से उन्होंने किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया न ही झूमाझटकी की है। उस पर लगाए गए आरोप गलत हैं।
कभी भी कोई वारदात कर सकता है: प्राचार्य
शिक्षक के आतंक से मैं खुद डरी हूं। वह कभी भी किसी से मारपीट कर सकता है। घटना के दिन मैं स्कूल में नहीं थी। वह सभी शिक्षकों से बेवजह विवाद करता हैं। बच्चे भी उनसे दहशत में रहते हैैं।
हीना राहा, प्राचार्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, चकरभाठा
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news