; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अटैचमेंट समाप्त करने का ढिंढोरा पर प्रतिनियुक्ति पर अफसर मौन

एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त करने के लिए स्कूल शिक्षा सचिव का पत्र जिला पंचायत पहुंच गया है। जिला पंचायत सीईओ ने अटैच किए गए शिक्षकों को उनके मूल विभाग में भेजने की बात कही है। वहीं, प्रतिनियुक्ति पर अब भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
स्कूल शिक्षा सचिव विकासशील ने लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे शिक्षकों को भी उनके मूल विभाग में भेजने की बात कही थी।

शिक्षकों से उनके मूल काम की जगह अन्य कार्य करवाने की वजह से शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। इस वजह से कई स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा सचिव ने इसे गंभीर मानते हुए राज्य भर के कलेक्टर के नाम पत्र जारी करते हुए शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर उन्हें उनके मूल विभाग में भेजने के निर्देश दिए थे। इस खबर को पिछले दिनों दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। स्कूल शिक्षा सचिव का पत्र मिलने के बाद अटैचमेंट समाप्त करने के लिए कार्रवाई करने का संकेत तो जिला पंचायत सीईओ की ओर से मिला है लेकिन प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे शिक्षकों को हटाने को लेकर अब भी कोई पहल नहीं की जा रही। वर्तमान में बिलासपुर तहसील में ही करीब 100 शिक्षकों से बीएलओ” का काम कराया जा रहा है।

जिला पंचायत कार्यालय में भी अटैच व प्रतिनियुक्ति पर हैं शिक्षक

जिला पंचायत में अटैच बलभद्र वर्मा धुरीपारा मंगला स्कूल में पदस्थ है। इसी तरह से राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन में अमित श्रीवास्तव अटैच है। जिला पंचायत में सौरभ सक्सेना, देवनाथ मुखर्जी, शैलेष शर्मा, आनंद पांडे व सर्व शिक्षा अभियान में ओम पांडे शामिल हैं। इनमें कई गणित के शिक्षक हैं। इनमें अधिकांश शिक्षक 15 साल से अधिक का समय प्रतिनियुक्ति या अटैच होकर गुजार चुके हैं।

अटैचमेंट खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव का पत्र मिला है। अटैचमेंट समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई कर रहे हैं। -जेपी मौर्य, सीईओ, जिला पंचायत
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news