रायपुर/महासमुंद. पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को अप्रैल से वेतन
नहीं मिला है। लाखों शिक्षकों के लिए अब घर चलाना दूभर हो गया है। हालत ये
हो गई है कि सूद नहीं पटाने या गिरवी जेवर नहीं छुड़ा पाने पर सूदखोरों ने
उनके पासवर्ड के साथ एटीएम कार्ड तेंक जब्त कर लिए हैं।