; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बिना अनुमति बच्चों को पिकनिक पर ले जाने के कारण 2 शिक्षक निलंबित

कोरबा में ईटीवी/प्रदेश18 की ख़बर का एक बार फिर असर हुआ है. करतला ब्लॉक के प्राइमरी व मिडिल स्कूल के 140 बच्चों को बिना अनुमति पिकनिक ले जाने के मामले में दोषी पाए गए 6 लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है.

कार्रवाई करते हुए 4 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोक दी गई है, जबकि 2 शिक्षकों के निलंबन की अनुशंसा की गई है.
बिना अनुमति बच्चों को पिकनिक पर ले जाने के कारण 2 शिक्षक निलंबित

मंगलवार को बीईओ संदीप पाण्डेय ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच किया. उसके बाद प्रतिवेदन रिपोर्ट डीईओ कार्यालय को सौंप दिए. रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को डीईओ डीके कौशिक ने ढोढ़ातराई मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक परसराय पैकरा व उच्च वर्ग शिक्षक बाघराम कंवर को निलंबित करने अनुशंसा की है.

निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर करेंगे. जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से फाइल पुटअप किए जाने की दी गई है. जिनकी वेतनवृद्धि रोकी गई है, उन शिक्षकों का नाम फिलहाल सामने नहीं आ सका है. जितने लोग पिकनिक में शामिल थे सभी के खिलाफ कार्रवाई होना तय है.

उधर जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. जिसमें से 4 की वेतनवृद्धि रोकने व 2 का निलंबन शामिल है. इसकी अधिकृत घोषणा कलेक्टर कार्यालय से होगी.

UPTET news