; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पंचायत व्याख्याता को शो कॉज नोटिस

पामगढ़. विकासखंड अंतर्गत डोंगाकोहरौद शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता पंचायत कुंजकिशोर पर कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार करने और उनके कार्यक्रम में
शरीक होने का आरोप लगने पर एसडीएम पामगढ़ ने उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


अनुभागीय कार्यालय पामगढ़ से मिली जानकारी के मुताबिक पामगढ़ निवासी उदय हरबंश ने कुछ दिन पहले पंचायत व्याख्याता कुंजकिशोर के किलाफ शिकायत पत्र देकर बताया था

कि एक शिक्षक शासकीय पद में रहते हुए किसी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहा है, इतना ही नहीं सक्रिय राजनीति में उतर चुका है और शासकीय कार्य को प्राथमिकता न देकर खुलेआम कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहा है।

कांग्रेस से राज्य सभा सांसद छाया वर्मा आगम व उनके स्वागत कार्यक्रम में वह शरीक होकर उनका स्वागत करने पहुंचा, जो कि शासकीय नियमो का खुला उल्लंघन है।

अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ इंद्रजीत वर्मन ने इस शिकायत पर संज्ञान लेकर कुंजकिशोर व्यख्याता पंचायत के इन कृत्यों को सिविल सेवा आचरण


नियम 1965 की धारा -3 के विपरीत बताया और उन्हें शोकाज नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब न देने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news