; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

लड़की बोली मिस्ड कॉल करो... और शिक्षक के खाते से 62 हजार पार

रायपुर. जवाहर नवोदय विद्यायल के शिक्षक को एक युवती ने मिस्ड कॉल करने के लिए कहा और चंद मिनटों में उसके खाते से 62 हजार रुपए पार कर दिए। शिक्षक की शिकायत पर माना पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।



पुलिस जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक अनिल कुमार सिंह के मोबाइल पर अज्ञात युवती ने कॉल किया और उन्हें कहा कि आप मुझे मिस्ड कॉल करो। शिक्षक ने मिस्ड कॉल नहीं किया। थोड़ी ही देर में उनके माना स्थित एसबीआई के खाते से दो बार में 62 हजार रुपए का आहरण हो गया। पहली बार में 40 हजार और दूसरी बार में 22 हजार रुपए का आहरण हुआ। इसका मैसेज मिलते ही अनिल कुमार ने थाने में शिकायत की। प्रारंभिक जांच में आरोपी ने जिस खाते में पैसा ट्रांसफर किया है, वह मेरठ का एसबीआई बैंक में है। पीडि़त का कहना है कि इसके अलावा उससे किसी तरह की जानकारी नहीं ली गई और न ही किसी ने फोन करके पासवर्ड या दूसरी जानकारी ली है।

UPTET news