; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकार अप्रैल में दे सकती है शिक्षाकर्मियों को बड़ा तोहफा, इधर स्कूलों का समय बदला

रायपुर . शिक्षाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त होने के बाद सरकार ने उनकी मांगों पर पहल शुरू कर दी है। शिक्षाकर्मियों की तीन मांगों पर फैसला लेने मुख्य सचिव विवेक ढांड की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। यह समिति तीन माह में अपनी रिपोर्ट देगी।
समिति शिक्षाकर्मियों के वेतन व भत्ते, पदोन्नति व अनुकंपा नियुक्ति और स्थानांतरण नीति के संबंध में फैसला लेगी। माना जा रहा है, अप्रैल में शिक्षाकर्मियों को बड़ी सौगात मिल सकती है।
समिति का सचिव पंचायत विभाग के संचालक को बनाया है। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
स्कूलों का समय बदला, लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं
स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय बदल दिया है। साथ ही अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के प्रमुख सचिव विकासशील के आदेश के मुताबिक एक पाली मेंं संचालित होने वाली कक्षाएं सुबह ९.३० से शाम ४.३० बजे तक लगेगी। पहले स्कूल लगने का समय सुबह १०.३० से ४.३० थे। वहीं दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में दो कालखंड की अतिरिक्त पढ़ाई होगी। विभाग ने स्पष्ट किया, फरवरी तक स्कूलों का पाठ्यक्रम पूरा किया जाए।
शिक्षाकर्मियों ने कहा- एक्सट्रा क्लास लेकर पूरी करेंगे पढ़ाई
शिक्षाकर्मियों ने कहा है वे एक्सट्रा क्लास लेकर बच्चों की पढ़ाई समय पर पूरा करेंगे। उन्हें भी बच्चों की पढ़ाई का फिक्र है। लिहाजा, एक लाख 60 हजार शिक्षाकर्मियों के वापस लौटने से स्कूल फिर से गुलजार हुआ। 15 दिन से इन राज्य के 46 हजार स्कूलों में पढ़ाई ठप था। हालांकि, सरकार की सख्ती के बाद कल दोपहर कुछ शिक्षक स्कूलों में ज्वाईन कर लिए थे। लेकिन, पढ़ाई चालू नहीं हुई थी। बहरहाल, शिक्षाकर्मी संघ ने यह भी भरोसा दिया है कि 15 दिन की पढ़ाई को वे एक्सट्रा क्लास लेकर पूरी करेंगे।

UPTET news