रायपुर | शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पेंशनबाड़ा
बोर्ड कैंपस स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है।
संघ के प्रांतीय
प्रवक्ता जगदीश गोस्वामी ने बताया कि बैठक में चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान,
सामान्य व आजीवन सदस्यता, विकासखंड, जिला और संभाग की कालातीत इकाइयों के
निर्वाचन, आय-व्यय विवरण समेत शिक्षकों की दूसरी परेशानियों पर चर्चा होगी।