कोरबा| पदोन्नति के लिए लंबे से इंतजार कर रहे शिक्षकों की गुरुवार को की
काउंसिलिंग जिला स्तर पर की गई। काउंसिलिंग में शामिल होने बुलाए गए
शिक्षकों में से 21 आए ही नहीं। जबकि 54 शिक्षकों ने पहले ही पदोन्नति लेने
से मना कर दिया। शेष बचे 214 शिक्षकों ने अपनी पसंद के मिडिल स्कूलों का
चयन किया।
जिले के मिडिल स्कूलों में प्रधानपाठक के रिक्त पदों पर जिला स्तरीय
पदोन्नति समिति के तत्वावधान में लिए गए निर्णय व कलेक्टर के निर्देश पर
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रायमरी स्कूल के हेडमास्टर स्नातक व उच्च वर्ग
शिक्षक को मिडिल स्कूलों में प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति के लिए गुरुवार को
शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र डाइट में काउंसिलिंग आयोजित की गई थी। जिसमें
कलेक्टर की प्रतिनिधि के रूप में डिप्टी कलेक्टर सिम्मी नाहिद, डीईओ डीके
कौशिक की उपस्थिति में काउंसिलिंग प्रोजेक्टर के माध्यम से दो पाली में
कराई गई। पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चली। जिसमें 150 शिक्षकों को
शामिल किया गया। शेष शिक्षकों को दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे
तक मौका दिया गया। शिक्षकों ने प्रधानपाठक के रिक्त पद व स्कूल का चयन
किया। काउंसिलिंग में 289 शिक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन 214 शामिल हुए।
काउंसिलिंग में डाइट प्राचार्य एस प्रसाद, बीईओ संदीप पाण्डेय, संजय
अग्रवाल, एके चंद्राकर, डी लाल, एबीओ कटघोरा, प्राचार्य वीएस दास, रामेश्वर
जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी एमपी सिंह, रामहरि सराफ, पीके
कौशिक, यशपाल राठौर व अन्य उपस्थित थे।