रायपुर | शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन ने वेतनमान
वृद्धि नहीं किए जाने का विरोध किया है। संगठन के प्रांताध्यक्ष संजय कुमार
दुबे ने बताया कि पिछले साल संगठन ने अपनी मांगों को लेकर बूढ़ापारा धरना
स्थल पर प्रदर्शन किया था।
तब स्कूल शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि एक
माह के भीतर इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा। पूरा एक साल बीत गया पर
सरकार अब तक अपना ही वादा पूरा नहीं कर सकी है। मांगों को लेकर सीएम और विभाग के आला अफसरों से भी मिल चुके हैं। अभी
फिर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की गई है। उन्होंने मांगों को पूरा करने का
आश्वासन दिया है।