छात्रावास अधीक्षक के पद पर कार्यरत तमाम रेगुलर शिक्षक फिर चाहे वह
व्याख्याता, उच्च वर्ग शिक्षक या सहायक शिक्षक हो जो अच्छा छात्रावास
अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहना चाहते हैं विभाग उन्हें उस पद पर श्रेणी “अ”
“ब” “स” “द” के तहत संविलियन का लाभ देना चाहती है।
इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव मंगाए गए हैं। आदिम जाति तथा अनुसूचित
जाति विभाग के संचालक जीआर चुरेंद्र ने समस्त सहायक आयुक्तों को पत्र लिखकर
इस विषय में इच्छुक शिक्षकों से संविलियन का प्रस्ताव आमंत्रित करवाया है
जो शिक्षक छात्रावास अधीक्षक के पद पर आगे कार्य करना चाहते हैं उन्हें
छात्रावास अधीक्षक के पद पर संविलियन का लाभ दिया जा सके। शिक्षकों के
वर्तमान पद के अनुसार उन्हें छात्रावास अधीक्षक के वर्ग में बांटा जाएगा।