सहसपुर लोहारा|स्मार्ट शाला के अंतर्गत नगर में 4 दिवसीय किट आधारित
प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड के 182 प्राथमिक शाला की शिक्षक व शिक्षिकाओं
को दो चरणों में गणित व अंग्रेजी विषयों का कीट के आधार पर संपर्क
फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में गणित और अंग्रेजी विषय पर आधारित स्मार्ट शाला के
संपर्क सीढ़ी, बोर्ड गेम, ऑडियो-वीडियो के माध्यम से संपर्क फाउंडेशन के
मास्टर ट्रेनर चंद्रप्रकाश नामदेव ने प्रशिक्षण दिया। शिक्षक-शिक्षिकाओं से
फीडबैक लेकर स्कूल में आने वाले समस्या के ऊपर प्रकाश डाला गया। स्कूल में
बच्चों को सरल से सरल विधि द्वारा अंग्रेजी भाषा को पढ़ना-लिखना व समझना
बताया गया। शिक्षण प्रशिक्षण का शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरएल
पात्रे, प्रार्थना शर्मा, देवेंद्र साहू ने किया।