डोंगरगढ़| प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास डोंगरगढ़ में कक्षा 9 वीं व
10 वीं के बच्चों के लिए विशेष कोचिंग क्लास संचालित किया जाता है। यह
कोचिंग नवंबर, दिसंबर व जनवरी में आयोजित हुई। विशेष कोचिंग क्लास की राशि
का भुगतान आदिम जाति विभाग राजनांदगांव से होता है।
कोचिंग देने वाले शिक्षकों को विभाग की ओर से मानदेय भी दिया जाता है।
लेकिन कुछ लोगों ने कार्यालय में कोचिंग को नि:शुल्क बताकर भ्रम फैला दिया।
जिसकी वजह से तीन शिक्षक भीषम साहू, पायल घोंघड़े व दिव्या श्रीवास्तव को
मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है। यह विशेष कोचिंग आदिवासी बच्चों को हर वर्ष
विभाग की ओर से दी जाती है, जिसका परिणाम रहा है कि हर वर्ष बेहतर रिजल्ट आ
रहा है। तीनों शिक्षकों का मानदेय मांगा है।