कवर्धा|रविवार को छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ की बैठक नगर के रानी झांसी
बालोद्यान में रखी गई थी। बैठक में जून में होने वाले महा सम्मेलन की
तैयारी को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में महासंघ के जिला संयोजक
नरेंद्र सिंह ठाकुर व सचिव रामशरण चंद्रवंशी द्वारा अब तक किए गए कार्यों
के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में डाकोर कौशिक, राजेश पांडे, उमेश
ठाकुर गोविंद चंद्रवंशी, शंकरपाली, बलवंत ठाकुर, रमेश चंद्रवंशी समेत अन्य
शिक्षक उपस्थित थे।