रायपुर। शिक्षक भर्ती की मांग पर डीएड, बीएड डिग्रीधारियों का प्रदर्शन
शनिवार को भी जारी रहा। मांगों को लेकर इन्होंने सामूहिक मुंडन कराया।
डिग्रीधारियों का प्रदर्शन अब भी जारी है। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड, बीएड
संगठन के प्रांतीय सचिव सुशांत धराई का कहना है कि जब तक मांगों को लेकर
कोई शासन से कोई ठोस पहल नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
ईदगाह भाठा स्थित धरना स्थल पर डीएड, बीएड डिग्रीधारियों का प्रदर्शन
शुक्रवार से जारी है। राज्य में शिक्षकों के पद खाली होने के बावजूद भर्ती
नहीं होने से डिग्रीधारी नाराज है। इन्होंने बताया कि राज्य में करीब
पांच-छह बरसों से वर्ग 2 और 3 की भर्ती नहीं हुई। इसके 60 हजार पद खाली है।
जबकि डीएड और बीएड डिग्रीधारियों की संख्या करीब 1.20 लाख है। भर्ती को
लेकर लगातार मांग की जा रही है, लेकिन शासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को पात्रता देने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा
(टीईटी) का आयोजन कर विद्यार्थियों से लाखों रुपए कमाए जा रहे हैं। यह
सरकार की दोहरी व्यवस्था है। सरकार से मांग की गई है कि जल्द से जल्द भर्ती
प्रक्रिया शुरू की जाए। यह शुरू नहीं होने पर अलग-अलग तरीकों से
विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।