इस सत्र से प्रारंभ होने जा रहे सरकारी इंग्लिश माध्यम स्कूलों के लिए
शिक्षकों की आउटसोर्सिंग से इनकार कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों में
वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों की ही स्क्रूटनी कर इंग्लिश माध्यम के
छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।
रायपुर जिले में ऐसे शिक्षकों की तलाश पूरी हो गई है, जिन्होंने
इंग्लिश माध्यम से ही अपनी पढ़ाई पूरी की हो। अन्य जिलों में भी इसकी
व्यवस्था की जा रही है। प्रवेश प्रारंभ होने से पूर्व सभी सरकारी इंग्लिश
माध्यम स्कूल में शिक्षको की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में सरकारी स्कूलों में प्रवेश संख्या
अप्रत्याशित रूप से घटी है। अधिकतर पालकों की प्राथमिकता इंग्लिश मीडियम
स्कूल ही हैं।