कबीरधाम जिले के 4065 शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन तो किया
जा रहा है, लेकिन बगैर अपग्रेडेशन (क्रमोन्नति) के। इससे करीब करीब 1500
शिक्षाकों को वरिष्ठता का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जो 10 वर्ष से अधिक समय
से नौकरी कर रहे हैं।
क्रमोन्नति न होने से इन्हें हर महीने 5 से 7 हजार रुपए का नुकसान
होगा। क्योंकि क्रमोन्नति के आधार पर वेतन अगले क्रम में बनता। जैसे एक
व्याख्याता पंचायत 12 साल से सर्विस में है। 10 साल में उसे क्रमोन्नति
वेतनमान मिलता तो वह 4300 रुपए ग्रेड-पे से 4800 रुपए ग्रेड-पे में चला
जाता। 4800 रुपए उसका मूल वेतन बन जाता। इसमें जो महंगाई भत्ता और अन्य
सुविधाएं है, उसका लाभ मिलता। लेकिन क्रमोन्नति के बगैर ये संभव नहीं है।
संविलियन की इन्हीं पेचिदगियों से शिक्षाकर्मी संगठनों में नाराजगी है।
उन्होंने शिक्षाकर्मियों को संपूर्ण सेवा अवधि का लाभ देने मांग की है।
अपग्रेडेशन के बगैर 4065 शिक्षाकर्मियों का संविलियन, 10 वर्ष से
अधिक समय से नौकरी कर रहे 1500 शिक्षकाें को नहीं मिलेगा वरिष्ठता का लाभ
संविलियन की पेचिदगियों से नाराजगी, शिक्षाकर्मी संगठनों ने संपूर्ण सेवा अवधि का लाभ देने की मांग की
वरिष्ठता सूची में कई खामियां गलत जानकारी बढ़ाई आगे
संविलियन के लिए जारी वरिष्ठता सूची में भी कई खामियां है। जारी
वरिष्ठता सूची में वरिष्ठता का आधार स्पष्ट नहीं किया गया है न ही सूची
नियुक्ति तिथि के आधार पर है। जन्मतिथि के आधार पर है न कार्यभार ग्रहण
तिथि के आधार पर और न ही मेरिट क्रम के आधार पर। कुल मिलाकर बाबुओं ने गलत
जानकारी आगे बढ़ाई है, जिसके चलते पेचिदगियां बढ़ी है।
कवर्धा. छग पंचायत शिक्षक महासंघ ने किया आंदोलन।
आदेश होगा जारी: शिक्षकों को संविलियन आदेश दिए जाने की तैयारी चल रही
है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने चरणबद्ध कार्यक्रम तय किया है। सहायक
शिक्षक एलबी व शिक्षक एलबी का 10 अगस्त और व्याख्याता एलबी का 13 अगस्त को
संविलियन आदेश जारी किया जाना है। इसके तहत प्रक्रिया जारी है।
जिले में ब्लॉकवार 4065 शिक्षाकर्मियों की स्थिति
ब्लॉक शिक्षाकर्मी
कवर्धा 925
सहसपुर लोहारा 837
पंडरिया 1153
बोड़ला 1150
15 शिक्षकों का एंप्लाई आईडी जनरेट नहीं
संविलियन किए गए शिक्षकों का वेतन भुगतान के लिए प्रान नंबर,
एलपीसी और इंप्लाई आईडी होना जरूरी है। 4065 में से 4050 शिक्षकों को
इंप्लाई आईडी, 3868 को एलपीसी व प्रान नंबर से वंचित 215 में से 209 को
प्रान नंबर दिया जा चुका है। 197 शिक्षकों का एलपीसी, 6 शिक्षकों का प्रान
और 15 शिक्षकों का इंप्लाई आईडी जनरेट किया जा सका है।