राजिम|संयुक्त शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ का प्रतिनिधिमंडल आज
सोमवार को विधायक संतोष उपाध्याय के निवास में पहुंच कर विभिन्न समस्याओं
से संबंधित ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में श्री उपाध्याय को अवगत कराते हुए
बताया गया, कि शिक्षाकर्मियों को विगत 03 वर्षों से समयमान वेतनमान,
एरियर्स राशि, पुनरीक्षित वेतनमान की अंतर राशि ,अर्जित अवकाश ,मेडिकल
अवकाश, मातृत्व अवकाश, की राशि अब तक अप्राप्त है ।जिससे शिक्षाकर्मियों
में भारी परेशानी एव अधिकारियों के प्रति नाराजगी है। इन समस्याओं को सुन
उपाध्याय ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार जाट एवं जनपद पंचायत
फिंगेश्वर के सीईओ एमके पटेल को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि उनकी
समस्याएं तुरंत हल होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने एवं भेंट करने वाले
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जिला सचिव नरेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष
ठाकुर, प्रणय दीवान, अशोक साहू, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र साहू, मिथलेश
साहू, लक्ष्मी नारायण सिंह आदि शामिल थे।