भानुप्रतापपुर| छत्तीसगढ शिक्षक संघ की दो दिवसीय जिलास्तरीय बैठक हुई।
बैठक में नगर इकाइयों के गठन, 30 अगस्त तक वृहद सदस्यता अभियान, 21 जुलाई
की महारैली, पदोन्नति और 3 अगस्त को संचालक लोक
शिक्षा व शिक्षा मंत्री का
घेराव आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। संभागीय संगठन मंत्री हरिओम अमादिया ने
कहा कि वन स्टेप अप वेतनमान, पदोन्नति व वादाखिलाफी को लेकर 3 अगस्त के
घेराव में जिले के 120 गाड़ियों में शिक्षक राजधानी पहुंचेंगे।