महासमुंद| छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 8 साल की सेवा
पूरा कर चुके शिक्षक (पंचायत, नगरीय निकाय) संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग
में संविलियन किया गया है।
इसके लिए 14 व 15 जुलाई को विकासखंड महासमुंद,
सराईपाली, बसना, पिथौरा एवं बागबाहरा में शिविर लगाया जाएगा। संविलियन किए
गए शिक्षकों का वेतन जुलाई 2018 से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाना
है। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता द्वारा डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, जिला शिक्षा
अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत
एवं कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया है कि पात्रतानुसार संविलियन होने
वाले शिक्षक को ईम्प्लाई कोड तथा जिनका प्रान नंबर आवंटित नहीं है, उसे
प्रान नंबर देने की कार्रवाई तत्काल करें। जिले में आठ वर्ष सेवा पूर्ण
करने वाले शिक्षकों की संख्या लगभग 4 हजार 561 है।