रायपुर | विभिन्न लंबित मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने रविवार को
शिक्षामंत्री केदार कश्यप से मुलाकात की। संघ के प्रांतीय प्रवक्ता जगदीश
गोस्वामी ने बताया कि प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में संघ के
प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से मुलाकात की।
इस दौरान उनसे केंद्र के शिक्षकों
के समान राज्य के शिक्षकों को वेतन देने और शिक्षक संवर्ग के सभी रिक्त
पदों को 1 जनवरी 2018 से पत्र-वरिष्ठता देते हुए पदोन्नति के जरिए भरने की
मांग की। शिक्षामंत्री ने कहा कि वे जल्द ही इस संबंध में सीएम से मिलकर
चर्चा करेंगे।