भास्कर न्यूज|कांकेर/पखांजूर गोंडाहूर प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के परिजनों का आरोप है
शिक्षक ने छात्र को थूक चाटने कहा, मना करने पर बेदम पिटाई कर दी। मामला
सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद गरमाता जा रहा है। भास्कर ने भी इसकी
पड़ताल की, तो शिक्षक ने कहा कि छात्र शरारती है।
अपनी आदतों से बाज नहीं
आने के कारण उसे साधारण सजा दी। थूक चाटने नहीं कहा।
घटना गोंहाहूर प्राथमिक शाला में शुक्रवार 6 जुलाई की है। कक्षा चौथी
के छात्र चंचल मंडल के परिजनों ने शिक्षक नारायण चंद्र डे पर मारपीट का
आरोप लगाया है। छात्र के पिता रविंद्र मंडल का आरोप है कि शिक्षक ने उसके
पुत्र से मारपीट करते थूक चाटने कहा। मना करने पर उसकी डंडे से पिटाई कर
दी। छात्र के शरीर में चोट के निशान भी हैं। दहशत के चलते उसका पुत्र स्कूल
नहीं जा रहा है। दूसरी ओर शिक्षक नारायणचंद्र डे ने बताया कि यह आरोप
बेबुनियाद है। छात्र कक्षा में शरारत कर रहा था और अपने साथी छात्रों पर
थूक भी दिया। छात्रों ने आकर शिकायत की। शिक्षक ने कबूल किया कि उसने इसके
लिए छात्र को डंडे से दो बार मारा। इसे लेकर छात्र के परिजनों द्वारा
जबरदस्ती माहौल बनाया जा रहा है। विभाग ने जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम बनाई
है। जो सोमवार को स्कूल जाकर जांच करेगी।
स्कूल के छात्रों ने भी किया खुलासा
भास्कर ने मामले को लेकर स्कूल के छात्रों से चर्चा की तो मामला
कुछ और ही निकला। छात्रों के अनुसार 6 जुलाई को स्कूल में पढ़ाई के दौरान
छात्र चंचल मंडल साथी छात्र दीपेश सलाम, प्रेम मंडल, मानिक मंडल के उपर थूक
रहा था। इसे लेकर शिक्षक ने मना किया लेकिन वह नहीं माना। इसके अलावा
छात्र ने एक अन्य छात्रा चांदनी हवलादार के हाथ में पेन से चुभा दिया।
शरारत नहीं रोकने के कारण शिक्षक ने उसकी साधारण पिटाई की।