; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हाईस्कूल में लगी बायोमेट्रिक, समय पर शिक्षकों की होने लगी है उपस्थिति

राजिम| सरकारी कार्यालयों के साथ ही अब शिक्षण संस्थाओं में भी बायोमेट्रिक तकनीक का उपयोग होने लगा है । नगर के शासकीय रामविशाल पांडे बालक हाई स्कूल में इस वर्ष से बायोमैट्रिक डिवाइस सेट किया गया है।
संस्था के प्राचार्य जेएस साहू ने बताया कि अब स्कूल में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं शाला में रहते हैं। बायोमेट्रिक पद्धति से सभी शिक्षकों सहित स्टाफ के अन्य कर्मचारी भी निर्धारित समय पर पहुंचकर अपना अंगूठा लगाकर उपस्थिति दर्ज कराते हैं। उसके बाद शाम 4 बजे जाने के पूर्व अंगूठा लगाने के बाद निकलते हैं। यह पद्धति अनुशासन का पाठ पालन करने सिखाता है।

सभी सरकारी संस्थाओं में लगे बायोमेट्रिक : अन्य सरकारी संस्थाओं में भी बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज होने से समय पर नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों में सुधार अवश्य आएगा। अनेक ऐसी सरकारी संस्थाएं हैं, जहां ऐसी शिकायतें आये दिन मिलती रहती हैं, कि समय पर कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचते और पहुंच भी गए तो समय से पहले चले जाते हैं। इससे आम जनता का काम नहीं होने से भटकना पड़ता है।

UPTET news