दंतेवाड़ा | जिले में संचालित छू लो आसमान संस्था बालूद व कारली में
शैक्षणिक सत्र-2018-19 के लिए अंशकालीन विषय शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
हिन्दी, संस्कृत,सामाजिक विज्ञान,अंग्रेजी, गणित, रसायन, भौतिकी व जीव
विज्ञान विषय शिक्षक के पदों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख 13 जुलाई तय
की गई है। नियुक्ति केवल 11 महीने के लिए होगी। चयन के लिए लिखित परीक्षा
15 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पातररास
में और साक्षात्कार का आयोजन 17 जुलाई को जिला ग्रंथालय दंतेवाड़ा होगा।