शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर उन्हें शिक्षक एलबी बनाने के लिए जिले के
सभी ब्लॉकों में शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर 14 व 15 जुलाई को लगेंगे। इन
शिविरों में जाकर शिक्षाकर्मियों को अपना आवेदन और फार्म जमा करना होगा।
शिक्षा विभाग के सचिव ने इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ और जिला शिक्षा
अधिकारी को निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि हर काउंटर पर
अलग-अलग अधिकारी बैठेंगे। संविलियन चाहने वाले सभी शिक्षाकर्मियों को शिविर
में आना होगा। जो नहीं पहुंचेगा वह संविलियन की प्रक्रिया से अलग हो
जाएगा।
शिक्षाकर्मियों को शिविर में पूरी तैयारी से आने को कहा गया है। जिन
शिक्षाकर्मियों को आठ साल पूरा हो चुका है वे अपने साथ परिशिष्ट एक की दो
कॉपी भरकर लाएंगे। जिनका प्रान नंबर नहीं है वे परिशिष्ट एक के अलावा दो
एनएसडीएल का फार्म दो कॉपी में भरकर लाएंगे।
जो संविलियन नहीं चाहते वे शिविर में आकर निर्धारित प्रपत्र भरकर इस
बारे में सूचना देंगे। हर विकासखंड में एक ही दिन में करीब 1 हजार
शिक्षाकर्मियों का संविलियन होना है। इसलिए कहा गया है कि सभी शिक्षक डाटा
बेस और एनएसडीएल का फार्म भरकर ही शिविर में उपस्थित हों। शिविर स्थल में
किसी प्रकार का फार्म भरने की नौबत न आए नहीं तो वक्त खराब होगा। इसे लेकर
शिक्षक भी पूरी तैयारी में हैं।
आज जारी होगी एलबी की वरिष्ठता सूची
आज यानि 11 जुलाई तक शिक्षक एलबी की वरिष्ठता सूची जारी हो जाएगी।
इसके बाद शासकीयकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। शिविर स्थल पर पहले संकुल
समन्वयक के पास उपस्थिति दर्ज कराना होगा। इसके बाद विभाग के सभी काउंटर तक
पहुंचना होगा।
छह काउंटरों में क्या. पहले काउंटर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी
वरिष्ठता सूची से भरे हुए डाटा बेस को चेक करेंगे। दूसरे काउंटर में मुख्य
कार्यपालन अधिकारी शिक्षकों को एलपीसी देंगे। तीसरे काउंटर में वेतन आहरण
अधिकारी शिक्षकों का डाटा बेस और एनएसडीएल का फार्म जमा कराएंगे। चौथे
काउंटर में ट्रेजरी अफसर होंगे जहां डीडीओ शिक्षक के साथ मिलकर डाटा बेस की
इंट्री कराएंगे। पांचवे काउंटर में एनएसडीएल फार्म दर्ज किया जाएगा। छठवें
काउंटर में ई कोष में शिक्षकों का डाटा बेस, एनएसडीएल फार्म दर्ज किया
जाएगा।
भास्कर न्यूज, रायगढ़।
शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर उन्हें शिक्षक एलबी बनाने के लिए जिले
के सभी ब्लॉकों में शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर 14 व 15 जुलाई को लगेंगे।
इन शिविरों में जाकर शिक्षाकर्मियों को अपना आवेदन और फार्म जमा करना होगा।
शिक्षा विभाग के सचिव ने इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ और जिला शिक्षा
अधिकारी को निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि हर काउंटर पर
अलग-अलग अधिकारी बैठेंगे। संविलियन चाहने वाले सभी शिक्षाकर्मियों को शिविर
में आना होगा। जो नहीं पहुंचेगा वह संविलियन की प्रक्रिया से अलग हो
जाएगा।
शिक्षाकर्मियों को शिविर में पूरी तैयारी से आने को कहा गया है। जिन
शिक्षाकर्मियों को आठ साल पूरा हो चुका है वे अपने साथ परिशिष्ट एक की दो
कॉपी भरकर लाएंगे। जिनका प्रान नंबर नहीं है वे परिशिष्ट एक के अलावा दो
एनएसडीएल का फार्म दो कॉपी में भरकर लाएंगे।
जो संविलियन नहीं चाहते वे शिविर में आकर निर्धारित प्रपत्र भरकर इस
बारे में सूचना देंगे। हर विकासखंड में एक ही दिन में करीब 1 हजार
शिक्षाकर्मियों का संविलियन होना है। इसलिए कहा गया है कि सभी शिक्षक डाटा
बेस और एनएसडीएल का फार्म भरकर ही शिविर में उपस्थित हों। शिविर स्थल में
किसी प्रकार का फार्म भरने की नौबत न आए नहीं तो वक्त खराब होगा। इसे लेकर
शिक्षक भी पूरी तैयारी में हैं।