रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार
ने एक बार फिर शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। चुनाव
आयोग के अल्टीमेटम खत्म होने के ठीक 24 घंटे पहले ही राज्य सरकार ने प्रदेश
के 13 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) का तबादला कर दिया है।
सूत्रों
के अनुसार बदले गए अधिकारी लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ थे, इस वजह से
उनके प्रभारों में परिवर्तन किया गया है।
स्थानांतरित हुए अधिकारियों में जी आर चंद्राकर को डीइओ बलौदाबाजार से
डीइओ बेमेतरा बालाराम ध्रुव को डीइओ बालोद से डीइओ जशपुर आर.एन. हीराधर को
जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती से बिलासपुर, दिनेश कुमार कौशिक को डीइओ कोरबा
से जांजगीर चांपा, एम. कुजूर को जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर से डिप्टी
डायरेक्टर डीपीआइ, सुधीर कुमार सर्राफ को जिला शिक्षा अधिकारी बीइओ मस्तुरी
से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती, राजेंद्र झा को प्रभारी जिला
शिक्षा अधिकारी बस्तर से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा बनाया गया
है।
इसी तरह एस.आर. सोम को डिप्टी डायरेक्टर डीपीआई से जिला शिक्षा अधिकारी
बस्तर, दुब्बा सौम्या को जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा से प्राचार्य जिला
शिक्षा एवं प्रशिक्षण बस्तर, प्रमोद कुमार ठाकुर को प्रभारी जिला शिक्षा
अधिकारी बीजापुर से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा स्थानांतरित किया
गया है।
इसी तरह जीआर मंडावी को प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियागांव
नारायणपुर से प्रभारी डीइओ नारायणपुर, राजेंद्र सिंह राठौर प्रभारी डीइओ
सुकमा से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर, जीपी भास्कर को प्रभारी
जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर से प्राध्यापक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय
बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है।