; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

यूजीसी का आदेश, दस्तावेज सही व शिक्षक होने पर दी जाएगी मान्यता

एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने 9 अगस्त को ओपन यूनिवर्सिटियों के विभाग की मान्यता को लेकर पत्र जारी की थी। इसमें पं. सुंदरलाल शर्मा आेपन यूनिवर्सिटी को केवल बीए की ही मान्यता मिली थी। इसको लेकर छात्र परेशान हो गए थे।
यूजीसी ने दोबारा एक पत्र जारी कर बताई है कि विभागों की मान्यता देने का कार्य अभी चल रहा है। जिन विभागों की यूनिवर्सिटी ने दस्तावेज जमा किए थे, उनकी मान्यता दी गई है। जिन विभागों की मान्यता नहीं मिली है, उसके लिए यूनिवर्सिटी को अपील करने 30 दिन का समय दिया गया है। 30 दिन के अंदर सभी दस्तावेजों के साथ यूनिवर्सिटी अपील करना है, सही दस्तावेज पाए जाने पर मान्यता दी जाएगी। वहीं ओपन यूनिवर्सिटी में बीए, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन दिया जा रहा है। वहीं 8 कोर्स में द्वितीय व तृतीय वर्ष में एडमिशन दिया जा रहा है। वहीं ओपन यूनिवर्सिटी यूजीसी में अपने 8 कोर्स की मान्यता के लिए पूरे दस्तावेज के साथ यूजीसी में अपील की है।

पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में 25 पाठ्यक्रम संचालित हो रहे थे। इसमें से यूजीसी ने ओपन यूनिवर्सिटी को केवल बीए की मान्यता दी है। बीकॉम, बीएससी जीव विज्ञान, गणित, बी. लिब एवं आईएससी, एमए संस्कृत, एमए हिंदी, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, एमएससी गणित की मान्यता अभी नहीं दी है। इन विभागों में द्वितीय और तृतीय वर्ष में एडमिशन होंगे।

UPTET news