रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संघ ने आज
अपने प्रांतीय बैठक में क्रमोन्नति, वेतन विसंगति व 08 वर्ष का बंधन
समाप्त करने की मांग को मुख्यमन्त्री जी के समक्ष रखने का निर्णय लिया है
और इसके लिए मुख्यमंत्री के आतिथ्य में प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया
जाएगा ।
प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति
से "मिशन है पदोन्नति, लक्ष्य है क्रमोन्नति" अभियान चलाने का निर्णय लिया
गया एवं मुख्यमंत्री जी के समक्ष क्रमोन्नति,वेतन विसंगति व 08 वर्ष का
बंधन खत्म करने की मांग को रखने का निर्णय हुआ साथ ही उन्होंने मांग किया
है कि सहायक शिक्षक को शीघ्र उच्च वेतनमान देने हेतु प्राथमिक शाला प्रधान
पाठक के 22000 रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति की कार्यवाही किया जाए साथ ही
उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर पदोन्नति किया जाए व पूर्व माध्यमिक शाला के
प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर एवं हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के प्राचार्य
के पदों पर शिक्षक (एलबी) संवर्ग के अतिशीघ्र पदोन्नति किया जाए । बैठक
में सचिव स्तर पर संविलियन पश्चात पदोन्नति, सहित अन्य सभी सुविधाओं के साथ
राजपत्र के प्रकाशन के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने वर्तमान परिस्थिति में हड़ताल को उचित नही
मानते हुए सम्मेलन के माध्यम से आभार व मांग सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय
लिया तथा संघ की विचारधारा के विपरीत कार्य करने वाले पदाधिकारियों पर
कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है ।
मुख्यमंत्री जी के समय मिलते तक 05 सितंबर के पूर्व जिला स्तर पर आभार
सह मांग सम्मेलन कराया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी के सम्बंध में जिला बैठक
18 अगस्त 2018 को व ब्लाक बैठक 19 अगस्त 2018 को आयोजित किये जाने का
निर्णय लिया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के
प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू,
बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज
सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर
प्रधान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे , प्रांतीय संगठन मंत्री
वासुदेव पांडे, प्रांतीय पदाधिकारी पूर्णानंद मिश्रा, विकास तिवारी,
गुरुदेव राठौर, आयुष पिल्ले , प्रदीप साहू, केशव साहू ,सुखनंदन साहू,
श्रीमती अंजुम शेख, श्रीमती रेखा पुरोहित, ओम प्रकाश पांडे, एलडी बंजारा,
जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकला, संतोष सिंह स्वदेश शुक्ला, राजेश गुप्ता, डॉ
भूषण चंद्राकर, रमेश चंद्रवंशी, नारायण चौधरी, मनोज वर्मा, मनोज चौबे,
दिलीप साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।