लखनपुरी| छग शिक्षक संघ के संभागीय इकाई की बैठक जगदलपुर में प्रांतीय
समन्वयक भारत सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य व संभागीय अध्यक्ष केडी राय की
अध्यक्षता में हुई।
संभागीय संगठन मंत्री हरिओम अमादिया ने बैठक के एजेंडे
के बारे में बताया। कांकेर जिलाध्यक्ष टिकेश्वर ठाकुर ने संगठन के रचनात्मक
कार्यों एवं शिक्षकों की प्रांत स्तरीय समस्याओं, केंद्रीय वेतनमान,
व्याख्याता, प्राचार्य पदोन्नति आदि के बारे में प्रांत स्तरीय
पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए त्वरित निराकरण करने की बात कही।
बैठक में सदस्यता वर्ष 2018 की आजीवन, सामान्य सदस्यता अभियान लक्ष्य की
पूर्ति, जिला, तहसील स्तर पर शिक्षा संगोष्ठी, कार्ययोजना, कार्यशाला,
अभ्यास वर्ग के आयोजन, शिक्षिकाओं को संगठन से जोड़ने सहित अन्य मुद्दों पर
चर्चा की गई। बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रांतीय मंत्री
विनोद यादव आदि उपस्थित थे।