मगरलोड| सहायक शिक्षक वर्ग 3 की विभिन्न समस्याओं को लेकर फेडरेशन ने बीईओ
कश्यप से मुलाकात की। फेडरेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया
कि बीईओ से वेतन मैट्रिक्स में सुधार करने, वेतन वृद्धि जोड़ने,
संविलियन
आदेश जारी करने, पेंशन योजना संबंधी जानकारी देने समेत अन्य समस्याओं के
निराकरण की मांग की गई। इस दौरान टेमन साहू, सियाराम निषाद, शैलेन्द्र
साहू, गणेश्वर निषाद, सरस्वती ठाकुर, किरण दीवान, कुलेश्वरी साहू, दीपिका
टांडिया, संजय ठाकुर, तारेन्द्र ध्रुव, रामलाल कंवर, वागेश देवांगन, कमलेश
साहू, हरिराम साहू, रेखराम साहू आदि मौजूद थे।