भागलपुर | शिक्षक भर्ती घोटाले में दो महिला टीचरों के अग्रिम जमानत की
अर्जी मामले की बुधवार को एडीजे-2 की अदालत में सुनवाई शुरू हुई। इन दोनों
टीचरों के मामले की सुनवाई इसी कोर्ट में आगे होगी। जमानत के मुद्दे पर
अगली तिथि को सुनवाई होनी है।
मंगलवार को बिहपुर की दो महिला टीचरों ने
जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी। जिसमें बिहपुर गौरीपुर
की नीलम कुमारी व श्वेता कुमारी का नाम शामिल है। निगरानी ने अपनी जांच में
अन्य टीचरों के साथ इन दोनों टीचरों काे भी दोषी पाया था। इसके बाद थाने
में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।