; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

वेतन विसंगति, सहायक शिक्षक फेडरेशन ने किया धरना-प्रदर्शन

भास्कर न्यूज|धमतरी वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को गौशाला मैदान में धरना प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे आम सभा हुई।
इसके बाद बाइक रैली निकालकर कलेक्टोरेट मोड़ पर पहुंचे। इसके बाद शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बरसते पानी में छाता लेकर वे पैदल रैली के रूप में कलेक्टोरेट के भीतर पहुंचे और प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री के नाम से कलेक्टर डॉ. सीअार प्रसन्ना को ज्ञापन सौंपा।

हुलेश चंद्राकर, पवन कुमार परिहा, राजेन्द्र टांडे, फालेश्वर कुर्रे ने कहा कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले बीते 10 अगस्त को राजधानी रायपुर में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और रैली के निकालकर ज्ञापन सौंपा गया था, किंतु शासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किए जाने के कारण जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। यदि मांगों पर अब भी ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन में जिले के चारों ब्लाकों के सहायक शिक्षक शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान वरूण साहू, शैलेन्द्र साहू, केशव यादव, नाहूस कुर्रे, लुकेश साहू, तेजराम यादव, प्रकाश साहू, नरेन्द्र सिन्हा, लिलेश्वर ग्वाल, भूपेन्द्र सिन्हा, भागबली सोनकर, संगीता सोनी, सूर्यकांत ध्रुव, पुष्पांजलि ध्रुव, रामकली चौधरी आदि मौजूद थे।

ये हैं मांगे ं

सहायक शिक्षक संवर्ग का वेतनमान शिक्षक, व्याख्याता पंचायत, एलबी के समतुल्य किया जाए।

क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाए।

मध्यप्रदेश की तर्ज पर समस्त शिक्षक पंचायत, नगरीय निकाय संवर्ग के संविलियन में 8 वर्ष की बाध्यता को खत्म किया जाए।

जिन शिक्षक पंचायत, नगरी निकाय संवर्ग की आकस्मिक मृत्यु हुई है, उनके परिवार काे नियम शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

UPTET news