रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी चार
सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 25 सितम्बर से राजधानी के ईदगाह भांठा मैदान
में संभागवार अनिश्चिचितकालीन क्रमित आंदोलन पर हैं। संविलियन में भारी
विसंगति के चलते प्रदेशभर के 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी/पंचायत
संवर्ग, राज्य सरकार से भारी नाराज एवं भयंकर आक्रोशित है।
दुसरी तरफ मोर्चा के विरेन्द्र दुबे एवं केदार जैन ने 30 सितम्बर को
राजधानी रायपुर के ही इंडोर स्टेडियम में संविलियन के लिए सरकार का आभार
जताने सम्मेलन रखा है जिसके विरोध में सहायक शिक्षा फेडरेशन ने 30 सितंबर
को धिक्कार रैली निकालने का ऐलान कर दिया है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने कहा कि
प्रदेशभर के 1,09,000 शिक्षाकर्मियों को आज सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़नी पड़
रही है। इनके जिम्मेदार शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश संचालक
संजय शर्मा, विरेन्द्र दुबे व केदार जैन है। इन्ही लोगों के विसंगति युक्त
संविलियन के स्वीकार के कारण आज हमें सड़क पर आना पड़ा है।
उन्होंने कहा की पिछला आंदोलन हम सभी ने मिलकर लड़ा था, लेकिन इन नेताओं
ने अपना स्वार्थ सिद्ध करते हुए सिर्फ वर्ग 1 और 2 की ही मांगें मनवाई।
वर्ग 3 की मांगों को रद्दी की टोकरी में डालकर प्रदेश के वर्ग 3 के साथ
बड़ी गद्दारी की।