रायपुर। संविलियन शिक्षाकर्मी के लिए एक अनमोल उपहार
है। ये बात शिक्षक नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश संचालक वीरेन्द्र दुबे ने
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि संविलयन के अभूतपूर्व
ऐतिहासिक व साहसिक कदम तथा उसकी अनूभूति को चिरस्मरणीय बनाने के लिए 30
सितंबर को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शिक्षक महासम्मेलन का आयोजन किया
जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सुबह 11 बजे शुरू होगी जिसमें विभिन्न
कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
मुख्य अतिथि को तौर पर शामिल होंगे।
शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक केदार जैन ने
कहा की हमने अपनी मांगों को लेकर लंबा संघर्ष किया है। इस मांगों में
संविलियन हमारी मुख्य मांग थी। अभी भी कुछ मांगे शेष है जिन्हें पूरा किया
जाना है। प्रथम चरण में 8 वर्ष के अनुभवी शिक्षकों का ही संविलियन हो पाया।
वहीं सरकार ने स्पष्ट किया है की बाकी शिक्षकों का भी संविलियन क्रमश:
किया जाएगा। सम्मेलन के जरिए सकारात्मक महौल में मुख्यमंत्री के पास
शिक्षको कि मांग रखी जाएगी।
शिक्षक महासम्मेलन में विशिष्ट अतिथियों के तौर पर विभागीय मंत्री केदार
कश्यप, शिक्षा मंत्री अजय चंन्द्रकार, कृषी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,
लोकनिर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे। वहीं
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गौरिशंकर अग्रवाल करेंगे।