; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

23 साल बाद सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए सीधी भर्ती , पहले चरण के आवेदन सोमवार से

राज्य में 23 साल बाद सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए सीधी भर्ती हो रही है। इसके तहत व्याख्यता, शिक्षक, सहायक शिक्षक की भर्ती होगी। इस भर्ती ने इस बार बीएड की डिमांड बढ़ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में आने वाले बरसों में भी शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी। इसके लिए बीएड जरूरी है।
इसलिए इसकी डिमांड बढ़ी है। बीएड की करीब 14 हजार सीटों के लिए इस बार 46 हजार दावेदार हैं। पिछली बार की तुलना में यह संख्या आठ से दस हजार ज्यादा है। व्यापमं से आयोजित हुई प्रवेश परीक्षाएं जैसे, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, कृषि, नर्सिंग समेत अन्य के मुकाबले प्री-बीएड में ज्यादा परीक्षार्थी थे। कई बरसों बाद बीएड के प्रति इतनी दिलचस्पी देखी जा रही है। शिक्षाविदों का मानना है कि अन्य कोर्स के तुलना में छात्र अभी ज्यादा संभावनाएं देख रहे हैं। यही वजह है कि इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा में इस बार सामान्य स्टूडेंट्स के साथ इंजीनियरिंग समेत अन्य छात्र भी शामिल हुए। इसे लेकर यह भी संभावना बनी है कि इस बार तीन चरण में ही पूरी सीटें भर जाएगी। इसके लिए चौथा चरण या फिर ओपन काउंसिलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पहले चरण के आवेदन सोमवार से

पहले चरण के तहत बीएड की काउंसिलिंग सोमवार यानी 29 जुलाई से शुरू होगी। इस तारीख से विकल्प फार्म भरे जा सकेंगे। 5 अगस्त तक फार्म भरे जाएंगे। दावा-आपत्ति के लिए प्रथम चरण की आबंटन सूची 7 अगस्त को आएगी। 9 अगस्त को पहली लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट के अनुसार 16 अगस्त तक कॉलेजों में प्रवेश होगा। बीएड के लिए दूसरा चरण 19 अगस्त से शुरू होगा।

डीएलएड के लिए आवेदन कल से : डीएल.एड में दाखिले के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग 26 जुलाई से शुरू होगी। इस तारीख से विकल्प फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। 2 अगस्त को दावा-आपत्ति के लिए आबंटन सूची जारी होगी।



इसके अनुसार फिर 5 अगस्त को पहली लिस्ट आएगी। राज्य के 91 कॉलेजों में डीएल.एड की 6770 सीटें हैं। इन सीटों पर इसी काउंसिलिंग के माध्यम प्रवेश होगा।

UPTET news