; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

जल्द होगी शिक्षकों की कमी पूरी ….कलेक्टर ने 491 शिक्षकों की नियुक्ति देने जारी किया फरमान … पढें कौन कितने शिक्षक देगा …..

रायगढ़ मुनादी।
जिले में शिक्षकों की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उद्योगों को अपने सीएसआर के तहत स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। दरअसल जिले में शिक्षकों की भारी कमी है जिसकी वजह से कई स्कूल तो शिक्षक विहीन है। वही बड़ी संख्या में स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की भी कमी की वजह से सभी विषयों की पढ़ाई नही हो पा रही है। ऐसे में कलेक्टर ने बैठक में सभी उद्योगों को जल्द से जल्द दिए गए लक्ष्य के अनुसार नियुक्ति देकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।


कलेक्टर ने सीएसआर से नये सत्र के लिए शिक्षकों की भर्ती के निर्देश दिए। जिनमें जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड को 105, एनटीपीसी को 118, एसईसीएल को 150, एसकेएस को 15, एमएसपी को 17, आरआर एनर्जी को 14, हिडाल्को को 20, अंबुजा को 12 कुल 491 शिक्षक भर्ती कर अपना अपना रिपोर्ट देना होगा।

UPTET news