; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

Chhattisgarh TET 2022: छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

 जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

वे कैंडिडेट्स जो छत्तीसगढ़ टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – vyapam.cgstate.gov.in

Advertisement

इस डेट से पहले करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की सीजी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन 23 अगस्त से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 06 सितंबर 2022 है। इसके साथ ही सीजी व्यापम की छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा के आवेदन पत्र में सुधार 7 से 9 सितंबर 2022 के बीच किए जा सकते हैं।

किस क्लास के लिए कौन सा पेपर
बता दें छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को क्लास एक से आठ तक पढ़ाने की पात्रता दी जाती है। जो कैंडिडेट्स क्लास 1 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर वन देना होता है, जबकि जो कैंडिडेट्स क्लास 6 से 8 को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर टू पास करना होता है।

इस तारीख को होगा एग्जाम
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे के बीच आयोजित होगी। इसी प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 2.00 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस डेट को जारी होंगे एडमिट कार्ड 

एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2022 के दिन जारी होंगे। परीक्षा राज्य के 28 मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। बाकी परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार का डिटेल देखने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – vyapam.cgstate.gov.in

UPTET news