; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

jamtara news छत्तीसगढ़ के शिक्षक से 5.19 लाख ठगने वाले जीजा-साला गिरफ्तार

 जागरण संवाददाता, जामताड़ा : छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने शनिवार को दो साइबर अपराधियों को जामताड़ा पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी में पकड़ा है। आरोपितों में 21 साल का शमीम अंसारी और 19 साल का करीम रिश्ते में जीजा और साला है। दोनों जामताड़ा के करमाटांड़ स्थित भिठरा गांव से फोन के माध्यम से साइबर ठगी का धंधा किया करते थे। बस्तर जिले की जगदलपुर सिटी कोतवाली में इनके विरुद्ध वहीं के शिक्षक नीलांबर साहू के खाते से 5.19 लाख रुपये उड़ाने का मामला दर्ज है।

जगदलपुर सिटी कोतवाली से आए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों ने पार्सल होल्ड होने की बात कह शिक्षक को झांसे में लिया। इसके बाद उनके खाते से राशि से उड़ा दी। दोनों हेल्पलाइन नंबर में अपना मोबाइल नंबर डालकर ठगी करते हैं। अब तक ये शातिर लाखों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से कई मोबाइल और सिम कार्ड मिले हैं। दोनों को जामताड़ा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस छत्तीसगढ़ ले गई। शमीम का भिठरा गांव में आलीशान मकान है। इसके अलावा दोनों ने देवघर जिले के चितरा और करौं में भी शानदार घर बनाया है। शमीम भिठरा तथा करीम चितरा का रहने वाला है।

UPTET news