बलरामपुर: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि संस्था में अध्यापन कार्य के लिए शिक्षकों के 04 पद और कक्षा पहली से आठवीं तक छात्रों के 167 सीट रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि अध्यापन कार्य के लिए जीव विज्ञान के 01, कृषि संकाय के 02 तथा कम्प्यूटर शिक्षक के 01 पद भरने के लिए प्रतिनियुक्ति के माध्यम से किया जाना है।
संस्था मंन सेवा प्रदान करने के लिए जिले में कार्यरत संबंधित विषय के शिक्षक से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 15 सितंबर 2022 तक सहमति पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार कक्षा पहली के बारहवीं, दूसरी में 37, तीसरी में 39, चौथी में 37, 5वीं में 30, 6वीं में 6, 7वीं में 02 और 8वीं में 4 सीटों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं व अभिभावक 15 सितंबर 2022 तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं।