धमतरी | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी शिक्षकों की पदोन्नति के लिए 78
लोगों के नाम न भेजे जाने से नाराज शिक्षकों ने रविवार को बैठक बुलाई।
शासकीय आदर्श कन्या स्कूल में प्रधानपाठकाें व व्याख्याताओं ने सोमवार को
जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा करने का फैसला किया।
नाम नहीं भेजे गए तो तो
शिक्षक संचालनालय जाकर दावा करेंगे।
दरअसल मिडिल स्कूल प्रधानपाठक परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षक
हाईकोर्ट गए थे। वहां शिक्षकों की पदोन्नति समाप्त करने का आदेश दिया गया।
इसके बाद पास होने वाले 108 शिक्षक सुप्रीम कोर्ट गए, दिसंबर 2017 में
कोर्ट ने भर्ती को सही माना और पास होने वाले शिक्षकों के पक्ष में फैसला
दिया। इसके बाद 108 शिक्षकों में जिला शिक्षा अधिकारी पीकेएस बघेल ने 30
शिक्षकों के नाम ही भेजे। जबकि 78 शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिला।
शिक्षक एपी साहू, सीएस तुरंग, हेमंत गिरी गोस्वामी, शेखन साहू ने बताया कि
सभी पदोन्नति के हकदार हैं। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी पीकेएस बघेल
से संपर्क किया गया, लेकिन उनका नंबर स्विच आॅफ था।