; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सम्मान समारोह का आयोजन:सीएम से 1998 से बढ़े वेतन देने की मांग करेंगे शिक्षक

 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते विधानसभा के बजट सत्र में पूरा कर दिया। इस पर एसोसिएशन मुख्यमंत्री के शनिवार को होने वाले बस्तर प्रवास में

उनका आभार मानने सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने पत्रकारों से चर्चा करते बताया कि सीएम के इस निर्णय से प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीएम से एसोसिएशन सम्मान समारोह में ये भी मांग करेगा कि शिक्षाकर्मियों को साल 1998 से बढ़ा हुआ वेतन दिया जाए। उन्होंने बताया कि साल 1998 से शिक्षाकर्मियों की प्रथम नियुक्ति की गणना होनी चाहिए ।

प्राचार्यों की नियुक्ति में भी वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत 5 साल के प्रावधान को 3 साल कर 2 साल की छूट देने की मांग की है। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में काम कर रहे कर्मचारियों को 5 प्रतिशत बस्तर भत्ता देने की मांग भी उन्होंने की है। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश सहसचिव चंद्रकांत ठाकुर, संगठन सचिव शिव सिंह चंदेल, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

UPTET news