बिलासपुर। मरवाही छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी,प्रांतीय सचिव आकाश राय एवं बिलासपुर जिला अध्यक्ष जय चक्रवर्ती का कहना है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षकों को पदोन्नति देने का ऐतिहासिक निर्णय लेकर बहुत बड़ा राहत दी है। उन्होंने इस निर्णय को नए वर्ष में कर्मचारी न्याय योजना का शुरुआत बताया है।
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी राजपत्र में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवग भर्ती तथा पदोन्नति नियम पांच मार्च 2019 के अनुसूची-चार के सरल क्रमांक 14,15,17 एवं 19 में उल्लेखित पदों पर पदोन्नति हेतु फीडर पद पर 5 वर्षों के नियुनतम अनुभव का प्रावधान है। इसको एक बार के लिए शिथिल करते हुए नियुनतम अनुभव को तीन वर्ष निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री के उदारता से लिए गए निर्णय से व्याख्याता , मिडिल स्कूल,उच्च वर्ग शिक्षक एवं प्रच्चन पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों पर पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने जानकारी दिया कि प्रच्चन पाठक प्राथमिक शाला के 20678 पद,उच्च वर्ग शिक्षक के 15968 पद,व्याख्याता के 9622 पद रिक्त हैं। जिनपर शैक्षणिक योग्यता अनुसार पदोन्नति होगा। उन्होंने प्राचार्य पद पर पदोन्नति देने के लिए विभाग को आदेश देने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है।
स्कूल सफाई कर्मचारी को मिला सहयोग राशि
रतनपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा विकास खंड कोटा संकुल कलमीटार में कार्यरत सफाई कर्मचारी करुणा श्यामले को कम वेतन प्राप्त होने से उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए संस्था के एचएम शिवकुमार छत्रवाणी , शिक्षक हरीश कुमार जायसवाल एवं राजेंद्र कुमार सामूहिक रूप से उन्हे 1500 रुपये हर माह सहयोग राशि देने के लिए पहल किया है । अत: विद्यालय परिवार की ओर से श्यामले को 1500 रुपये की राशि प्रदान करते हुए संस्था के एचएम शिवकुमार छत्रवाणी ,हरीश कुमार जायसवाल एवं राजेन्द्र गन्ध्ार्व उपस्थित रहे।