Facebook

Govt Jobs : Opening

दो पालियों में आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

 बालोद। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल नवा रायपुर द्वारा 9 जनवरी को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता (टीईटी) परीक्षा 2021 दो पालियों में आयोजित है।

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के प्राचार्य एवं समन्वयक (व्यापम परीक्षा) ने बताया कि जिले में प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.15 बजे तक के लिए 11 परीक्षा केन्द्रों में कुल 3403 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक के लिए 10 परीक्षा केन्द्रों में 2830 परीक्षार्थियों के लिए व्यापम द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाथर्ीे अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्राप्त करेंगे तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र के सत्यापन हेतु मूल आइडी पहचान पत्र यथा मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड ड्रायविंग लायसेंस, 10वीं या 12 वीं की अंकसूची, कालेज या स्कूल द्वारा जारी सत्र 2021-22 का प्ररिचय पत्र में से कोई भी एक की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा। छायाप्रति मान्य नहीं होगी। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो नहीं है, उन्हें दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र सत्यापन हेतु परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पूर्व उपस्थित होना होगा। परीक्षा भवन में मोबाइल, इलेक्ट्रानिक वॉच, पर्स, पाउच या कम्पास बाक्स भीतर ले जाना प्रतिबंधित है। सभी परीक्षार्थियों को उत्तर पत्रक ओएमआर शीट में सही विकल्प भरने के निर्देश है। उत्तर पत्रक में चाही गई किसी भी सूचना परीक्षार्थी द्वारा गतल भरे जाने पर परीक्षार्थी स्वंय उत्तरदायी होगा। परीक्षा भवन में परीक्षा से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी दोनों पाली में परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे प्रवेश पत्र की छायापत्रि दोनों पालियों के लिए पृथक-पृथक लाएं। परीक्षार्थी कोविड-19 के संबंध में शासन, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यदि कोई परीक्षार्थी कोविड-19 से संक्रमित है, तो वे डबल मास्क, पीपीई किट पहनकर तथा हेण्डग्लोब, फेसशील्ड के साथ परीक्षा में शामिल होगा एवं परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी हेतु आइसोलेशन में रखते हुए पृथक कक्ष में उनके बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();