Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों की थोक में होगी पदोन्नाति

 जगदलपुर। लंबे समय से पदोन्नाति की मांग कर रहे शिक्षक संवर्ग की मंशा राज्य शासन जल्दी ही पूरा करेगा। शासन द्वारा शुक्रवार को सभी प्रदेश के संभागीय संयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर 31 जनवरी तक पदोन्नाति की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।

शासन के निर्देश पर काम करते हुए संयुक्त संचालक ने बस्तर संभाग के कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला और शिक्षक के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है।

इसके साथ-साथ शिक्षा विभाग के अंतर्गत ईटी व एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षकों व शिक्षकों की एक अप्रैल 2021 की स्थिति में वरिष्ठता सूची व पांच वर्षों की गोपनीय चरित्रावली की जानकारी 10 जनवरी तक तैयार कर भेजने को कहा गया है। कुल 18 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। इधर मिली जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती एवं पदोन्नाति नियम 2019 में एलबी संवर्ग के लिए पदोन्नाति में (पांच वर्ष की सीमा को शिथिल कर तीन वर्ष) वन टाइम रिलेक्सेशन देने का निर्णय लिया है।

व्याख्याता के 3648 पद रिक्त

बस्तर संभाग में प्रधान अध्यापक प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तथा व्याख्याता के 3648 पद रिक्त हैं। शिक्षक के नियमित एवं एलबी संवर्ग के रिक्त पदों को मिलाने से आंकड़ा पांच हजार से उपर चला जाता है। व्याख्याता के पद को फिलहाल पदोन्नाति से अलग रखा गया है। इसे देखते हुए बस्तर संभाग में शिक्षक व प्रधान अध्यापक के पदों पर साढ़े तीन हजार से अधिक कर्मचारियों को पदोन्नाति मिल सकती है। रविवार अवकाश के बाद सोमवार को दफ्तर खुलने से पदोन्नाति की प्रक्रिया को लेकर कई और जानकारियां सामने आ सकती हैं। शिक्षकों के संगठन विशेषकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन व संयुक्त शिक्षक संघ पदोन्नाति के मामले पर नजर बनाए हुए है। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();