बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं जिला सचिव नरेंद्र साहू ने बताया कि एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय से व्याख्याता,
प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला, शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथ. शाला के क्रम में तय समय सीमा में पदोन्नाति करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नाति नियम 2019 में एल बी संवर्ग के लिए पदोन्नाति में ( 5 वर्ष को शिथिल करते हुए 3 वर्ष ) वन टाइम रिलेक्सेशन देने का संसोधित राजपत्र 31 दिसंबर 2021 को जारी किया गया है। संशोधित राजपत्र के अनुसार 31 जनवरी तक पदोन्नाति करने का आदेश दिया गया है। पदोन्नाति के लिए पहले व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, उधा वर्ग शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर क्रमशः पदोन्नाति किये जाने से रिक्त पद की संख्या बढ़ेगी, जिससे अधिक से अधिक एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नाति का लाभ प्राप्त हो पाएगा। वर्तमान में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 22 हजार पद, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के 06 हजार, व्याख्याता के 10 हजार, शिक्षक के 08 हजार पद सहित कुल 46 हजार पद पदोन्नाति के लिए रिक्त है, अतः शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र अनुसार अद्यतन वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर तय समय सीमा में पदोन्नति आदेश जारी किया जाए।छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू, जिला संयोजक-बीरबल देशमुख , रामकिशोर खरांशु, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य, वीरेंद्र देवांगन , संतोष देवांगन, कामता प्रसाद साहू, जिला सचिव नरेंद्र कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार, जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर सहित सभी पदाधिकारियों ने तय समय सीमा में शीघ्र पदोन्नाति की प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की है।