; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षाकर्मियों की सीधी भर्ती पर सरकार ने लगाई रोक, 7 हजार पोस्ट खाली हैं अभी


रायपुर. राज्य सरकार ने सभी जिला पंचायतों में आगामी आदेश तक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों (शिक्षाकर्मी) की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है। इनमें सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता शामिल हैं। राज्यभर में इनके 7 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, जबकि पौने दो लाख शिक्षाकर्मी काम कर रहे हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एमके राउत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा है कि विभाग ने पिछले साल 25 अप्रैल को शिक्षक संवर्ग की भर्ती पर रोक लगाई थी, जो अब भी प्रभावशील है। किसी भी वर्ग के शिक्षक संवर्ग की नई भर्ती करना आवश्यक नहीं होगा।

रायपुर : पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की भर्ती आगामी आदेश तक नहीं करने के निर्देश : राज्य सरकार ने जिला पंचायतों को जारी किया परिपत्र

राज्य सरकार ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार के पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें सहायक शिक्षक (पंचायत), शिक्षक (पंचायत) और व्याख्याता (पंचायत) शामिल हैं। इस सिलसिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत ने यहां मंत्रालय से मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा है

UPTET news