रायपुर.
राज्य सरकार ने सभी जिला पंचायतों में आगामी आदेश तक पंचायत संवर्ग के
शिक्षकों (शिक्षाकर्मी) की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है। इनमें सहायक
शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता शामिल हैं। राज्यभर में इनके 7 हजार से अधिक
पद रिक्त हैं, जबकि पौने दो लाख शिक्षाकर्मी काम कर रहे हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एमके राउत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा है कि विभाग ने पिछले साल 25 अप्रैल को शिक्षक संवर्ग की भर्ती पर रोक लगाई थी, जो अब भी प्रभावशील है। किसी भी वर्ग के शिक्षक संवर्ग की नई भर्ती करना आवश्यक नहीं होगा।