; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

आउटसोर्सिंग से जोगी नाराज, शिक्षकों को दी चेतावनी

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि सरकारी स्कूलों में आउटसोर्सिंग से आने वाले शिक्षकों को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगले चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो निश्चित तौर पर उनकी नौकरी पर पुनर्विचार किया जाएगा।

सरकारी स्कूल का रिजल्ट सुधारने के लिए तैयार किया प्रश्न बैंक, बच्चों को बांटा जाएगा

जिले के सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार लाने के लिए प्रश्न बैंक तैयार किए जा रहे हैं। इन प्रश्न बैंक को सरकारी स्कूलों में बांटा जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग ने सत्र 2016-17 में मिशन बेटर एजुकेशन के तहत प्रश्न बैंक तैयार किए थे।

जिपं अध्यक्ष ने लगाया गोलमोल जवाब का आरोप, सीईओ ने कहा तो कर दें शिकायत

जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत अध्यक्ष नंद किशोर हरबंश और जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत के बीच स्वाभिमान की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बारे में अध्यक्ष कार्मिक आयोग से लेकर पंचायत मंत्रालय तक शिकायत कर चुके हैं।

अब शिक्षकों के लिए होगी CAT-SAT जैसी परीक्षा!

शिक्षक बनने की राह अब थोड़ी और कठिन हो सकती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) स्कूल के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट पर विचार कर रहा है, जिसके आधार पर राज्य उन्हें रोजगार देने का विकल्प चुन सकता है।

बीईओ ने शिक्षकों से कहा- 25 से 31 तक समस्याओं के लिए करें आवेदन

पथरिया | विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया ने अनोखी पहल की है। इसमें उन्होंने 25 मई से 7 दिनों तक अपनी समस्याओं के लिए आवेदन करने कहा है। बीईओ पीएस बेदी ने शिक्षक संवर्ग के, शिक्षक पंचायत संवर्ग के अधिकारी /कर्मचारी के लिए सूचना जारी की है।

शिक्षकों के 25 हजार पद रिक्त, भर्ती में शिक्षक मिलने के आसार भी नहीं

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि प्रदेश में शिक्षकों के करीब 25 हजार पद खाली हैं। विज्ञान, वाणिज्य, गणित और अंगे्रजी शिक्षकों के मामले में तो स्थिति और भी खराब है। प्रदेश के करीब 7 हजार प्राथमिक स्कूलों में प्रधानपाठक नहीं हैं। बस्तर और सरगुजा के आठ विकासखंडों में विषय विशेषज्ञों की आउटसोर्सिंग के बाद भी 4457 पद खाली हैं। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर बताई जा रही है।

अब 7वीं कक्षा से बनेगा जाति-निवास प्रमाण पत्र

बिलासपुर. नए शिक्षा सत्र से इस बार आरक्षित वर्ग के बच्चों का सातवीं कक्षा से ही जाति, आमदी और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह स्कूलों में एेसे बच्चों के दस्तावेज तैयार कर प्रमाण पत्र के लिए तहसीलदार तक पहुंचाएं।

जिलेभर के शिक्षकों का वेबसाइट पर दिखेगा बायोडाटा

धमतरी। नईदुनिया प्रतिनिधि जिले के शासकीय स्कूलों में हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थ है। कौन कहां है। क्या योग्यता है, यह जानना मुश्किल होता था, लेकिन प्रदेश स्तर पर तैयार हो रहे वेबसाइट से यह जानना आसान हो जाएगा। प्रदेश समेत जिलेभर के शिक्षक-शिक्षिकाओं का संपूर्ण बायोडाटा इस साल से वेबसाइट पर जल्द दिखेगा। शिक्षकों के बायोडाटा की एंट्री शुरू हो गई है।

दूसरे जिले से आएंगे गणित विज्ञान के एक्सपर्ट टीचर

जिले के स्कूलों में गणित-विज्ञान के शिक्षकों की व्यवस्था अब दूसरे जिलों से होगी। इससे जुलाई में स्कूल खुलते ही इन मुख्य विषयों की पढ़ाई शुरु हो जाएगी। शिक्षकों की व्यवस्था के लिए अन्य जिलों के अतिशेष शिक्षकों को अस्थाई रुप से पदस्थ करने की तैयारी की जा रही है।

दो टीचर, रोज नया गांव, नई कक्षा; छुटि्टयों में भी सुलझा रहे हैं बच्चों के सवाल

रायपुर.गर्मी की छुट्‌टियां शुरू हो गई हैं लेकिन रायपुर के दो शिक्षक छुट्‌टी में भी गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। यह पहल टेकारी के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डीके बोदेले व शिक्षक बीआर साहू की है। वे रोज रायपुर से 20 किमी दूर सुबह पांच बजे टेकारी से लगे छह गांवों में पढ़ाने जाते हैं।

व्यापमं: शिक्षक बनने की प्रवेश परीक्षा में 464 परीक्षार्थी रहे अपसेंट

भिलाई. छत्तीसगढ़ व्यापमं की ओर से रविवार को प्री-बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा ली गई। जिले के 8 केंद्रों में बीएड की प्रवेश परीक्षा 3306 छात्र शामिल हुए। कुल पंजीयन 3770 के थे, जिसमें से 464 ने रुचि नहीं दिखाई। इसी तरह डीएलएड के लिए 1484 छात्र जुटे। परीक्षा सुबह और दोपहर की पाली में कराई गई।

साल में एक बार ही सीटेट आयोजित करेगा सीबीएसई

जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अब साल में एक बार ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन करेगा। इसके लिए सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर दोनों ने सहमति जताई है।

रिजल्ट अच्छा तो बढ़ती है सैलरी, खराब आने पर काटते हंै, इसलिए आया बेहतर परिणाम

बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के बाद स्कूलों के कामकाज की समीक्षा होती है। सरकारी स्कूलों में जहां तमाम कोशिशों के बाद भी सुधार धीमी गति से होता है वहीं सीजी बोर्ड के निजी स्कूल तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आदर्श ग्राम्य भारती संस्था एक ऐसा स्कूल है जहां प्रबंधन ने परीक्षा परिणामों से शिक्षकों की वेतनवृद्धि को जोड़ा हुआ है। मतलब बेहतर रिजल्ट आया तो शिक्षकों को बेहतर इंक्रीमेंट और खराब रिजल्ट आया तो या तो तनख्वाह बढ़ेगी नहीं या फिर कमी की जाएगी। प्रबंधन का मानना है कि इससे इस संस्था के स्कूलों के प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है।

पदोन्नति में देरी से सहायक शिक्षक पंचायत परेशान

महासमुंद। नईदुनिया प्रतिनिधि सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत पद पर पदोन्नति के लिए जिला पंचायत में 7 महीने से प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक पदोन्नति नहीं दी गई है। जबकि 9 मार्च को पदोन्नति के लिए सत्यापन की अंतिम प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। पदोन्नति में हो रही देर से सहायक शिक्षक पंचायत परेशान हैं।

CTET परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से करवाई कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षकों की  नियुक्ति के लिए करवाई  जाने वाली परीक्षा यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) को अब साल भर में एक ही बार आयोजित किया जाएगा । इससे पहले यह परीक्षा  साल में दो बार आयोजित होती थी।

यह कैसा शिक्षा का अधिकार, जहां छात्र-छात्राएं कर रहे साफ-सफाई का काम

जांजगीर-पामगढ़. एक तरह केंद्र सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए शिक्षा का अधिकार कानून ले आई है, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्कूलों की हालत यह है कि यहां अध्यापक स्कूल आने की जगह घरों में आराम कर रहे हैं और बच्चों को पढ़ाने की बजाए उनसे छाड़ू लगाने के साथ-साथ पहरेदारी करवा रहे हैं।

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीईओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर छग शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल जिला सचिव आरडी डड़सेना एवं ब्लाॅक अध्यक्ष बीके देशमुख के नेतृत्व में शुक्रवार को डौंडी पहुंचकर बीईओ आरआर ठाकुर से चर्चा की।

UPTET news