; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

मूल्याकंन कार्य में लापरवाही,12 शिक्षकों को बोर्ड ने किया बाहर

जशपुरनगर नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर पुस्तिका के मूल्याकंन में गड़बड़ी की लगातार हो रही शिकायत को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार मूल्याकंनकर्ताओं पर सख्ती बरतने के साथ ही नियमों में कुछ और भी फेरबदल किया है।

संलग्नीकरण से कई स्कूलों में शिक्षक ही नहीं, कुछ जगह सिर्फ एक ही बचे

भास्कर संवाददाता | बैकुंठपुर जिले में जहां शिक्षा गुणवत्ता अभियान अपने चरम पर है वहीं सोनहत विकासखंड के आला अधिकारी गुणवत्ता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं। क्षेत्र में संलग्नीकरण के प्रभाव से कई स्कूल जहां कभी शिक्षक हुआ करते थे वो शिक्षकविहीन हो गए हैं और जहां दो शिक्षक पदस्थ थे वहां वर्तमान में एक ही शिक्षक शेष हंै।

व्यायाम शिक्षक:पदोन्नति के लिए सूची प्रकाशित

जांजगीर | जिला पंचायत के अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक पंचायत को व्यायाम शिक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए बीईओ से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्रस्ताव एवं पदक्रम की अनंतिम सूची प्रकाशित की गई है।

दस्तावेजों का सत्यापन कराने पहुंचे 88 शिक्षक

महासमुंद| जिला पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत पर पदोन्नति के लिए दस्तावेजों का सत्यापन हुआ। सत्यापन के लिए जिले से 91 सहायक शिक्षक पंचायत को आमंत्रित किया गया था। उसमें से 88 शिक्षक अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराने पहुंचे।

भिरगोली-ढारेन में 2 सहायक शिक्षक को किया निलंबित

भास्कर न्यूज | जशपुरनगर निदान के नोडल अधिकारियों से मिली फीडबैक के आधार पर कार्रवाई होने से निदान का असर दिखने लगा है। स्कूलों में शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति और अध्यापन कार्य पर ध्यान नहीं देने पर कलेक्टर ने दुलदुला जनपद सीईओ और बीईओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीईओ जनपद पंचायत ने कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

शिक्षक भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 17 को

जशपुरनगर | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 17 मार्च को किया गया। प्लेसमेंट कैंप में प्री प्रायमरी शिक्षक के 3 पद, प्रायमरी शिक्षक के 2 पद और कंप्यूटर शिक्षक के 1 पद की पद पर भर्ती की जाएगी।

शिक्षक गायब न रहें, बोर्ड पर चस्पा होगी फोटो, योग्यता

स्कूलों में अध्यापकों की प्रभावी उपस्थिति और पहचान को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है। एक अप्रैल से शुरु हो रहे शिक्षा सत्र में इसे लागू किया जा रहा है। इसमें व्यवस्था यह है कि जैसे ही कोई अधिकारी, पालक या जनप्रतिनिधि स्कूल में पहुंचेंगे, उन्हें बरामदे में वहां पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों की डिटेल एक बोर्ड पर मिल जाएगी जिसमें उसकी फोटो व शैक्षणिक योग्यता भी दी होगी।

अवकाश पर जाने वाले शिक्षकों की तबीयत जानेंगे कलेक्टर

बिलासपुर. ट्रेनिंग और शासकीय दायित्व से बचने के लिए अब शिक्षक मेडिकल का बहाना नहीं बना पाएंगे। कलक्टर ने शिक्षा विभाग को साफ तौर पर यह आदेश दिया है कि एेसे प्रकरणों में अवकाश की स्वीकृति उनके अनुमोदन पश्चात ही की जाएगी।

एक सप्ताह में जचीं सात हजार उत्तरपुस्तिका, ५० हजार कापी जंचना शेष

जांजगीर-चांपा. दसवीं - बारहवीं बोर्ड की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है। इसके लिए हाईस्कूल नंबर वन को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।

यहां तकरीबन डेढ़ लाख कापी भेजा गया है। जिसमें ८३ हजार उत्तरपुस्तिका जच चुकी है। वहीं ५० से ६० हजार कांपी जचना बाकी है।

UPTET news