; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की डीएलएड परीक्षा 31 मई को

रायगढ़ | अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए चल रहे डीएलएड कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 31 मई को शुरू होगी। पहला पर्चा 501 कोड का होगा। इसके बाद 01 जून को 502 और 02 जून को 503 कोड की परीक्षा होगी।

देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों से सीयू में सबसे ज्यादा पद खाली

मानव संसाधन विकास मंत्रालय(एमएचआरडी) देश के 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी की शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सर्वे कर रहा है। सर्वे की प्राथमिक रिपोर्ट में सामने आया है कि गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की शिक्षा गुणवत्ता का स्तर गिरा है। बिलासपुर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों के 215 पद खाली हैं। एमएचआरडी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी को खाली पदों में सही तरीके से भर्ती करने के लिए 6 महीने का समय दिया है।

UPTET news